चलती साबरमती एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से युवक की मौत

चलती साबरमती एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:36 AM

शाम के समय प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर घटना के बाद बची अफरातफरी मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार की शाम अफरातफरी मच गयी, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान कटकर एक युवक की मौत हो गयी. शाम के 4.13 बजे गाड़ी संख्या- 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई. ट्रेन रुक रही थी कि इसी दौरान एक 30 वर्ष का युवक चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. गेट का रॉड पकड़ना चाहा, लेकिन गाड़ी की स्पीड होने की वजह से दो बोगियों के बीच में फंस कर पटरी पर चला गया. कुछ सेंकेंड में उसका सिर से धर अलग हो गया. उसके हाथ-पैर भी कट गये. घटना के बाद कुछ देर के लिए प्लेटफार्म नंबर एक साथ पूरे जंक्शन परिसर में अफरातफरी मच गयी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम तुरंत पहुंची. शव को रेल लाइन से हटाने के 23 मिनट बाद ट्रेन को दरभंगा के लिए रवाना किया गया. देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version