जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर हुई घटना प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा डॉक पोखर के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक व बाइक की टक्कर हो गयी़ इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के गवसरा निवासी महेश्वर राय के पुत्र राजा कुमार (24) के रूप में हुई. मृत घोषित करने के बाद परिजन चिकित्सक पर मृत होने का प्रमाण पत्र देने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगे. वहीं हंगामे की सूचना पर सरैया पुलिस भी सीएचसी परिसर पहुंच गयी. वहीं पुलिस के समझने पर लोग शांत हुए और जैतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा (मृतक) अपनी बाइक से सरैया से अपने घर गवसरा लौट रहा था. उसी दौरान साइड लेने के दौरान बाइक ट्रक से टकरा गयी, जिस कारण राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है