दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
जैतपुर थाना क्षेत्र के जगीरिया चौक के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के जगीरिया चौक के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक की हुई टक्कर में जख्मी सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गंगोलिया निवासी विमल सहनी के इकलौते पुत्र विकास कुमार की तुर्की के पास एक निजी अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी. घटना से परिवार के साथ पूरे गांव के लोग गम में डूब गये. वहीं अस्पताल पहुंची तुर्की पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम में भेज दिया. पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया. शव का गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. विकास तीन बहन और एक भाई था. दो बहनों की शादी हो चुकी थी. तीसरी बहन की शादी अप्रैल में होनी थी. विकास (मृतक) अपने पिता के साथ मजदूरी करता था. मालूम हो कि शनिवार को वह अपनी चचेरी भाभी को एक रिश्तेदार के यहां करजा थाना क्षेत्र में बड़कागांव पहुंचाने गया था. घर लौटने के क्रम में जगीरिया चौक के समीप दो बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें विकास और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक जख्मी को परिजन निजी अस्पताल ले गये. वहीं विकास को डायल 112 की टीम सीएचसी सरैया ले आयी, जहां से गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजन जख्मी विकास को तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. विकास का सड़क दुर्घटना में शरीर के अन्य हिस्सों के जख्मी होने के साथ दाहिना पैर घुटना के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. चिकित्सकों ने आधा पैर काटने की सलाह दी थी़ इसी बीच उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है