संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
हथौड़ी. थाना क्षेत्र के पितौझिया गांव निवासी उमेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सहनी की मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में शव का दाह-संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविन्द्र सोमवार की शाम दोस्त के साथ घूमने निकला था. लौटने के बाद परिजन जब उसे खाना खाने के लिए बोले तो उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर मना कर दिया. फिर कुछ ही देर में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और दाह-संस्कार कर दिया. युवक की मौत के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है. थानाप्रभारी मो आलम ने बताया कि रविंद्र सहनी की मौत बीमारी से हुई है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है