संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, आरोपी के दरवाजे पर हंगामा

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, आरोपी के दरवाजे पर हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:00 PM

जमीन विवाद को लेकर खाने में जहर मिलाकर खिलाने का आरोप प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत सदातपुर में बुधवार को एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसकी पहचान रामनाथ राय के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने जमीन विवाद में गांव के ही एक व्यक्ति पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने शव आरोपित के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन अपने ससुराल से आज ही घर आया था. वह ससुराल के किसी समारोह में शामिल होने पत्नी और दो बच्चों के साथ गया था. वापस आने के बाद यह घटना हुई. परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था़ उसी ने खाने में जहर मिलाकर चंदन को खिला दिया, जिससे घर वापस आने के थोड़ी देर के बाद मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की सूचना 112 और कांटी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि सदातपुर में युवक की मौत पर पुलिस की टीम गयी थी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गयी है. साथ ही घटनास्थल की छानबीन की जा रही है. बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन देने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version