Loading election data...

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जहरीला पेय पदार्थ पीने की आशंका

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जहरीला पेय पदार्थ पीने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:50 PM
an image

विरोध में मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग जाम, प्राथमिकी के लिए नहीं पड़ा आवेदन पुलिस ने कहा-मारपीट से हुई है मौत, परिजनों ने कहा-जहरीली शराब पीने से हुई मौत प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श महादलित बस्ती में शनिवार को एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. वही पुलिस की मानें तो उस व्यक्ति की मौत मारपीट से हुई है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर मीनापुर व सिवाइपट्टी थाने की पुलिस मौजूद रही. रघई पंचायत के हरपुर बक्स गांव में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक की पहचान रघई पंचायत के बनघारा वार्ड नम्बर-5 के 55 वर्षीय चंदेश्वर साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं मीनापुर थाना व सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र होने के कारण दोनों थाना के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे थे़ हरपुर बक्स गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि यहां खुलेआम शराब बिकती है. फिर भी प्रशासन कुछ नहीं करता है. जिस घर के पीछे शव मिला है, उस घर में शराब बिकती है. मृतक के पुत्री बिंदु देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे घर से खेती के सामान के लिए 20 हजार रुपये लेकर बनघारा चौक के लिए निकले थे. कुछ देर बाद सूचना मिली कि उनकी मौत हो गयी है. उन्हें साजिश के तहत जहरीली शराब पिला कर मारने का आरोप लगाया. पुत्र रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना पर जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि हरपुर बक्श गांव के ही एक घर के पीछे उनका शव पड़ा हुआ है. मुंह से शराब की महक आ रही थी. आरोपी देसी शराब बेचती है. मेरे पापा हलुआई का काम करके घर चलाते थे. घटनास्थल पर पहुंचे जनसुराज पार्टी के युवा नेता संजीव चौधरी ने बताया कि शराबबंदी वाले बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत हो रही है़ आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कराने व परिजन को मुआवजा देने की मांग की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में हरपुर बक्स में एक घर के पीछे से शव मिला है. परिजनों ने मौत का कारण मारपीट बताया है. किंतु अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. मृतक को दो पुत्र व छह पुत्री है. मुखिया संत कुमार ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे. घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version