संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप
युवक के दादा ने जहर खिलाकर मार डालने का लगाया आरोप पुलिस ने कहा-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने कुंदन राम के घर से इंदल राम (25) को अचेतावस्था में बरामद किया. पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ मृत युवक स्व रामजतन राम का पुत्र था. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि गांव से किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि कुंदन राम के घर में एक युवक अचेतावस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर युवक को अचेतावस्था में बरामद कर सीएचसी में लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इंदल राम अक्सर कुंदन के घर पर आता-जाता था. इधर, मृत युवक के दादा रुदल राम ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसका पौत्र इंदल गांव के कुंदन राम के घर में अचेत पड़ा हुआ है़ इसके बाद उसने डालय 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. उन्होंने अपने पौत्र इंदल की हत्या की आशंका जताया है. पुलिस को बताया कि उसके पोते की जहर देकर हत्या की गयी है, जिसमें कुंदन राम के परिवार के सदस्य भी शामिल हो सकते है़ं थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि इंदल राम के शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. बताया कि मामले में अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है