नवादा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

नवादा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:38 PM
an image

घर में फंदे से लटका मिला शव, घटना के समय घर में नहीं थे कोई प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के नवादा में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नवादा निवासी लाल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह उर्फ बेला कुमार का शव घर में लटका मिला. घटना के समय पिता गंगेया चौक पर गये थे. मां भी घर में नहीं थी. मां जब घर में आयी तो, अपने पुत्र का शव लटका देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी. ग्रामीण मौके पर जुट गये. युवक इकलौता संतान था. कुछ लोगों ने कहा कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला की गहन जांच की जायेगी. मां-पिता का रो-रोकर बेहोश हो जाते थे. मां कहती थी कि अब कौन बुढ़ापे का सहारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version