दुबियाही के युवक की हरियाणा में संदेहास्पद स्थिति में मौत
दुबियाही के युवक की हरियाणा में संदेहास्पद स्थिति में मौत
भाई ने गांव के ही एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के गौरैया दुबियाही निवासी छोटू कुमार (21) की हरियाणा के सोनीपत में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके घरवालों को सूचना दी गयी. पुलिस ने देखा कि छोटू दूसरे व्यक्ति के कमरे में मफलर के सहारे छत के पंखा से झूल रहा है. हालांकि परिजन की ओर से हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. मृतक के बड़े भाई जितेंद्र सहनी ने बताया कि वह तीन माह पूर्व काम के संदर्भ में सोनीपत गया था. वहां पर एक कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था. घटना की रात उसके गांव के रहनेवाले युवक ने बुलाकर अपने कमरे पर ले गया था. रात साढ़े आठ बजे उसकी अंतिम बात किसी से हुई थी. इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. बड़ा भाई ने छोटू की मौत को हत्या बताया है. साथ ही गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, छोटू की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है