मीनापुर : नगर पंचायत मीनापुर के वार्ड संख्या-13 अंतर्गत गदाईचक निवासी धनंजय कुमार उर्फ महेश की 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मौत नालंदा में सड़क हादसे में हो गयी. चाचा जयवंत प्रकाश ने बताया कि वह नालंदा फार्मासिस्ट कॉलेज में करीब तीन साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था. गुरुवार की रात किसी काम से सिकंदरपुर आया था. शुक्रवार की सुबह फाइल लेकर बस से पटना गया. पटना से दोस्त के यहां रखी बाइक से नालंदा के लिए रवाना हुआ. रास्ते में चेरी ओपी के द्वारिका बीघा गांव के समीप एनएच-20 पर बेकाबू पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. उन्हें जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नाजुक स्थिति में डॉक्टरों ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गयी. पुलिस ने परिजन को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मुजफ्फरपुर आ गये. शनिवार की सुबह सिकंदरपुर में दाह-संस्कार कर दिया गया. उनके पिता अभी सिकंदरपुर में ही रहते हैं. पैतृक निवास गदाईचक में है. राजीव के पिता पंकज मार्केट में मसाला मिल चलाते हैं. युवक का छोटा भाई शिवम कुमार है. दरवाजे पर शव पहुंचते ही मां चुन्नुकला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है