पारू के युवक की बेंगलुरु में बिल्डिंग से गिरकर मौत
पारू के युवक की बेंगलुरु में बिल्डिंग से गिरकर मौत
प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव निवासी एक मजदूर की बेंगलुरु में काम करने के दौरान बिल्डिंग से गिर कर मौत हाे गयी़ उसकी पहचान छठू सहनी के 25 वर्षीय पौत्र सोनू सहनी के रूप में हुई है. पूर्व मुखिया पति राजेश सहनी ने बताया कि नवंबर-2024 में सोनू की शादी हुई थी. बाद 17 जनवरी-2025 को बेंगलुरु में काम करने के लिए एक ठेकेदार के साथ गया था. वहां काम करने के दौरान 23 जनवरी को बिल्डिंग से गिर गया, जिसे उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम कराकर गांव लाया जा रहा है़ उसके बाद दाहसंस्कार गांव में ही किया जायेगा. घटना के बाद से गांव के लोग गम में डूबे है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है