सड़क हादसे में जख्मी युवक की पटना में मौत

सड़क दुर्घटना में घायल अतरार गांव निवासी कृपाल राऊत के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत एक माह के बाद निजी अस्पताल में पटना में सोमवार को हो गयी. वह 23 मई को अपनी मौसी के घर से कनहारा अपने नाना के यहां जा रहा था़

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:10 PM

औराई. सड़क दुर्घटना में घायल अतरार गांव निवासी कृपाल राऊत के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत एक माह के बाद निजी अस्पताल में पटना में सोमवार को हो गयी. वह 23 मई को अपनी मौसी के घर से कनहारा अपने नाना के यहां जा रहा था़ इसी बीच हसना व रामनगर के बीच कार ने ठोकर मार दी, जिसमें बुरी तरह घायल हो गया था़ मौसेरा भाई धर्मवीर कुमार ने गायघाट थाना में आवेदन देकर मामले की सूचना दी. वहीं एसकेएमसीएच में ब्रेन के डॉक्टर की अनुपलब्धता पर उसे निजी अस्पताल पटना ले जाया गया, जहां एक माह बाद उसने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया. दोपहर में शव गांव आते ही कोहराम मच गया. मनीष कुमार की डेढ़ माह पहले गरहां थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में गुंजा कुमारी से शादी हुई थी़ पत्नी व मां माला देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन द्वारा गायघाट और औराई थाना को सूचना दी गयी. पंचायत समिति सदस्य अर्जुन दास ने सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version