युवक की पुणे में हत्या, चाचा व चचेरे भाई मार डालने का आरोप
युवक की पुणे में हत्या, चाचा व चचेरे भाई मार डालने का आरोप
बहन के साथ पुणे में रहकर प्राइवेट काम करता था सचिन प्रतिनिधि, पानापुर करियात थाना क्षेत्र के बंगड़ी के एक युवक की पुणे में हत्या कर दी गयी. युवक बंगड़ी निवासी लखींद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र सचिन था. रविवार को शव पैतृक गांव लाये जाने के बाद परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ परिजनों ने बताया कि सचिन और उसकी बहन पुणे में रहकर प्राइवेट काम करते थे. इसी दौरान सचिन का चचेरे भाई से किसी बात पर विवाद हो गया. इसी को लेकर सचिन की हत्या उसके चाचा और चचेरे भाई ने चाकू से गोदकर कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद सचिन की बहन ने पुणे में ही घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी और शव लेकर पैतृक गांव आयी. पानापुर करियात थाना प्रभारी राज बल्लभ प्रसाद ने बताया कि घटना पांच दिसंबर को हुई है. पुलिस मृत युवक के घर गयी थी. प्राथमिकी पुणे में दर्ज करायी गयी थी. उसकी कॉपी आने का इंतजार किया जा रहा है़ उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है