देश के विकास के लिए युवाओं को संगठित होना जरूरी

रामेश्वर महाविद्यालय में ''''माई भारत आउटरीच प्रोग्राम'''' आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:44 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामेश्वर महाविद्यालय में ””””””””माई भारत आउटरीच प्रोग्राम”””””””” आयोजित किया गया. प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं. युवाओं को संगठित होने की जरूरत है. जिससे इस कार्यक्रम में सबकी सहभागिता हो. यह भी आवश्यक है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र का स्वप्न पूरा हो सके. इसके लिए युवाओं को इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने-अपने तरीके से विचार का आदान-प्रदान करके विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए सुनिश्चित किया जा सके.दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो रजनी रंजन ने कहा कि इस देश को युवाओं से बड़ी उम्मीद है. युवा अपनी भूमिका का निर्वहन कर इसपर खरा उतर भी रहे हैं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को एक ही स्थान पर संपूर्ण सरकारी मंच प्रदान करना है.चंदन ने छात्रों को इस आयोजन के बारे में बताया. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रजनी ने किया. मौके पर उमेश शुक्ला, डॉ सुमित्रा, डॉ अखिलेन्द्र, डॉ राजबली राज, डॉ महेश्वर सिंह, डॉ मीरा व छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से नेहा, तालिब, अभिषेक, गौतम, कोमल, रूपम, सोनू, रौनक, आदित्य, सिद्धार्थ आफताब सलोनी, साजिदा, साहिन साहिल रजा, प्रीतम, ईशा, विधि आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version