बंदरा़ बंदरा चौक स्थित एक सीएसपी से पैसा ट्रांसफर कराने के बाद संचालक को बिना पैसा दिये भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. घटना शुक्रवार की दोपहर हुई. सीएसपी संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि करीब तीन बजे बाइक सवार एक युवक आया और दो एकाउंट नंबर देकर उसमें 25-25 हजार रुपये जमा करवाया. उसके बाद संचालक को पैसा देने के लिए निकाला और पैसा गिनते-गिनते बाहर निकलकर भाग गया. इसके बाद उसे करीब तीन किलोमीटर तक खदेड़कर घोसरामा में पकड़ लिया गया. इसके बाद 40 हजार रुपये सीएसपी संचालक को दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पियर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है