दुकान के पीछे ले जाकर युवक के मुंह में मारी गोली

दुकान के पीछे ले जाकर युवक के मुंह में मारी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:34 AM
an image

प्रतिनिधि, साहेबगंज गुलाबपट्टी पंचायत के हिम्मतपट्टी चौक पर शनिवार की देर शाम उसी गांव के लालबाबू पासवान के पुत्र विकास पासवान को गोली मार दी गयी. गोली उसके मुंह में लगी है़ आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है. ग्रामीणों के अनुसार, वह हिम्मतपट्टी चौक स्थित पान की दुकान पर खड़ा था. इस दौरान उसके गांव के एक युवक ने उसे बुलाकर पान दुकान के पीछे ले गया और गोली मार दी. वह परदेश में मजदूरी करता था. बहन की शादी करने के लिए चार दिन पहले घर पर पहुंचा था. ग्रामीणों ने गोली मारने वाले युवक को देखा. बताया कि गोली मारने वाले युवक को दो-तीन दिन पहले हिम्मतपट्टी चौक पर पिस्तौल लहराते हुए देखा गया था. परिजनों ने गोली मारने वाले युवक का नाम लेते हुए उसे शराब तस्कर बताया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने दलबल के साथ गोली मारने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने वाले युवक को चिन्हित कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version