शहीद प्रमोद से प्रेरित होकर देश सेवा में जाने का संकल्प लें युवा

कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद प्रमोद का 25वां शहादत दिवस गुरुवार को मनाया गया. प्रखंड के माधोपुर सुस्ता स्थित शहीद प्रमोद के स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:22 PM

कारगिल शहीद प्रमोद का 25वां शहादत दिवस मना प्रतिनिधि, कुढ़नी कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद प्रमोद का 25वां शहादत दिवस गुरुवार को मनाया गया. प्रखंड के माधोपुर सुस्ता स्थित शहीद प्रमोद के स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि बीडीओ अमरजीत कुमार, सीओ अनिल संतोषी समेत अन्य ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी. बीडीओ ने कहा कि मैं सबसे पहले शहीद प्रमोद की मां दौलती देवी व पिता स्व. विंदेश्वर राय को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देनेवाले प्रमोद जैसे महान पुत्र को जन्म दिया. उनकी शहादत से माधोपुर की धरती भी धन्य हो गयी. कहा कि आज के युवाओं को प्रमोद के साहस और शौर्य से प्रेरणा लेकर देश सेवा में जाने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज के सचिव व बड़े भाई श्याम नंदन यादव ने उनकी शहादत की चर्चा करते हुए भावुक हो गये. बताया कि 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल में भारी गोलीबारी हुई. प्रमोद ने सीने पर गोली खाकर युद्ध को जीत लिया. लेकिन तिरंगा को झुकने नहीं दिया. युद्ध के करीब 17वें दिन प्रमोद का पार्थिव शरीर बर्फ से निकला. उन्होंने कहा कि प्रमोद हमेशा कहता था कि मैं देश सेवा के लिए सेना में जाऊंगा. जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए मैं अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर मौजूद शहीद प्रमोद के भाई दिलीप कुमार, दीपक कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री शशि रंजन सिंह, राजद नेता सुनील यादव, शशिकांत ठाकुर, प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, कर्मी अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, मुकेश यादव, शंकर राय, मनीष गुप्ता, अंगद पांडे, अविनाश कुमार, शिव कुमार, विवेक रंजन, रितेश कुमार समेत तमाम लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version