हैदराबाद से जमीन सर्वे कराने आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
हैदराबाद से जमीन सर्वे कराने आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
तुर्की थाना क्षेत्र के लुक्की गांव का रहनेवाला था राहुल मां का पहले हो चुका है निधन, पिता 10 वर्षों से हैं लापता हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस प्रतिनिधि, कुढ़नी जमीन सर्वे होने की जानकारी मिलने पर हैदराबाद से अपने गांव आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मामला तुर्की थाना के लक्की नंदलालपुर गांव का है. मृत राहुल कुमार (20) जगरनाथ राय का इकलौता पुत्र था. मां का पहले ही निधन हो चुका था. वहीं 10 वर्ष पहले घर से निकले पिता लौटकर नहीं गांव नहीं लौटे. रविवार की देर रात राहुल का शव अपने गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के समीप स्थित पुलिया के किनारे मिला. राहुल की मौत की सूचना हैदराबाद में रहे रह एक मित्र ने तुर्की थाने की पुलिस को दी. सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया गया कि बिहार में जमीन सर्वे होने की जानकारी मिलने पर वह हैदराबाद से चार दिन पहले अपने घर आया था. लेकिन रविवार की देर रात उसका शव मिला. तुर्की प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि राहुल की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. बताया कि घर में किसी के नहीं होने पर इकलौती शादीशुदा बहन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है