Loading election data...

MV गंगा विहार दुरुस्त होकर लौटा पटना, अब जल्द ही गंगा परिदर्शन के साथ लजीज व्यंजन का आनंद लें सकेंगे सैलानी

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की एमवी गंगा विहार लगभग तीन साल बाद मरम्मत होकर कोलकाता से लौट आया है. पहले की तुलना में एमवी गंगा विहार को काफी आकर्षक तौर पर सजाया-संवारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 12:45 PM

पटना: बिहार में जल्द ही पर्यटक एमबी गंगा विहार से गंगा परिदर्शन के साथ लजीज व्यंजन का आनंद भी ले सकेंगे. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की एमवी गंगा विहार लगभग तीन साल बाद मरम्मत होकर कोलकाता से लौट आया है. पहले की तुलना में एमवी गंगा विहार को काफी आकर्षक तौर पर सजाया-संवारा गया है. अधिकारियों की मानें तो जल्द की इसका उद्घाटन किया जायेगा.

साज-सज्जा पर लगभग 70 लाख रुपये किये गये हैं खर्च

मिली जानकारी के अनुसार एमवी गंगा विहार वर्ष 2016 से मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा था, लेकिन अगस्त, 2022 में टेंडर होने के बाद इसे कोलकाता मरम्मत के लिए भेजा गया था. छह माह में मरम्मत होकर शुक्रवार को पटना लौट आया. निगम के अनुसार मरम्मत और साज-सज्जा पर लगभग 70 लाख रुपये का खर्च आया है.

100 लोगों के बैठने की व्यवस्था

दो फ्लोर में बने इस जहाज में सौ (50-50) लोगों की बैठने की क्षमता है. रेस्टूरेंट में एक साथ 50 पर्यटक एक साथ बैठ कर लजीज व्यंजन का आनंद उठा सकते हैं. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने बताया कि जहाज के संचालन पर्यटन निगम स्वयं नहीं करेगा, बल्कि संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड करेगी. इसके एवज में कंपनी निगम को सालाना लगभग 13 लाख रुपये का भुगतान करेगी.

Next Article

Exit mobile version