नागालैंड में JDU ने BJP पर तेज किए हमले, चुनावी मुद्दा भी हो गया तय, जानिए क्या संकेत दे रहे ललन सिंह…

Nagaland Election 2023: नागालैंड में जदयू ने भाजपा पर हमला बोला है. वहीं अब चुनाव का मुद्दा भी जदयू ने तय कर लिया है. ललन सिंह ने यहां संकेत भी दे दिया कि सरकार जिस भी दल को बनाना है वो जदयू को नजरंदाज नहीं कर सकता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 8:01 PM

Bihar Politics: जदयू ने नगालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Election 2023) को लेकर अपने अभियान का आगाज कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार और सोमवार को नगालैंड में दीमापुर और वोखा सहित कई इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. जदयू ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट संदेश दिए हैं कि सरकार बिना जदयू के नहीं बन सकेगी.

जदयू अध्यक्ष ने दावा किया..

जदयू अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से नगालैंड में जदयू की लोकप्रियता निरंतर बढ़ी है.उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में जदयू काफी बेहतर प्रदर्शन करेगा. ललन सिंह ने कहा कि नगालैंड में इस बार बिना जदयू के सहयोग की कोई सरकार नहीं बन पायेगी.

भाजपा सरकार पर हमला

ललन सिंह ने भाजपा सरकार पर नगालैंड की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने समाधान का वायदा किया था. पर अब फिर वही बात कर रही है .इस दौरान कुछ उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की गयी.

चुनावी सभाओं को संबोधित किया गया

चुनावी सभाओं को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, पार्टी के उत्तर पूर्वप्रभारी सह विधान पार्षद अफाक अहमद खान के अलावा नगालैंड जदयू के कई नेताओं ने भी संबोधित किया.

Also Read: Bihar: ‘JDU में मुझे पद नहीं, झुनझुना थमाया गया..’, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया किसके पास है पूरा पावर, जानिए
जदयू ने नागा मुद्दे को उठाया

ललन सिंह ने इस दौरान वादा किया कि जदयू नागा मुद्दे का समाधान सुनिश्चित करेगा. चुनावी सभाओं में शामिल विभिन्न जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए न्याय के साथ विकास की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सुशासन और दृढ़ संकल्प के जरिये एक नये बिहार का निर्माण किया है.

एनडीए से अलग अब जदयू

बता दें कि जदयू अब एनडीए से अलग हो चुकी है. भाजपा और जदयू अब आमने-सामने है. वहीं फिलहाल जदयू के अंदर भी घमासान मचा हुआ है. जबकि राजद के साथ जदयू अब बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बन चुकी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version