19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nigam Election: बेतिया में मेयर पद के 3 दावेदार, पार्षद के लिए 42 ने किया नामांकन, रोचक हुई राजनीति

Nagar Nigam Election के दूसरे चरण के लिए बेतिया नगर निगम में विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को 47 आवेदकों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मेयर पद के लिए दो, उप मेयर पद के लिए तीन एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन संबंधित निवार्ची एवं सहायक निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

Nagar Nigam Election के दूसरे चरण के लिए बेतिया नगर निगम में विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को 47 आवेदकों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें मेयर पद के लिए दो, उप मेयर पद के लिए तीन एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 42 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन संबंधित निवार्ची एवं सहायक निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

इन्होंने किया नामांकन

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज नामांकन दाखिल करनेवालों में मेयर पद के लिए काजल कुमारी एवं गीता देवी, उप मेयर पद के लिए अंजुम प्रवीण, सुनीता देवी एवं चंद्रकला देवी के नाम शामिल हैं. जबकि वार्ड पार्षद के लिए वार्ड नंबर 4 से वनिता देवी, वार्ड 5 से रीना देवी, वार्ड 7 से विनय लियो, मधु देवी, वार्ड 8 से संजय कुमार पटेल, वार्ड 9 से पूजा कुमारी, वार्ड 10 से शबाना खातून, वार्ड 11 से जोहरा जबी एवं सुफिया साईं, वार्ड 13 से गायत्री देवी एवं रिंकू देवी, वार्ड 14 से प्रवीण आसीफ, वार्ड 18 से माया देवी एवं जीयछी देवी, वार्ड 19 से साफेसर अली, एवं म. हफीज मंसूरी, वार्ड 22 से रवि रंजन कुमार एवं नंदलाल प्रसाद, वार्ड 23 से म. ताज कुरैशी, वार्ड 25 से विमला द्विवेदी ने नामांकन किया.

मेयर पद के तीन दावेदार

वहीं 27 से पुष्पा पांडेय उर्फ नउला देवी, पंकज कुमार एवं मोहम्मद सुहैल, वार्ड 28 से सरोज देवी, वार्ड 29 से कैलाश साह एवं जितेंद्र शर्मा, वार्ड 31 से ममता श्रीवास्तव, वार्ड 32 से शमीम आरा, वार्ड 35 से शबाना खातून, रौशन प्रवीण, राबिया खातून, मालती देवी, जफुरन नेशा, नजरमा खातून एवं आमना खातून, वार्ड 36 से हरिशंकर यादव एवं परमेश्वर प्रसाद, वार्ड 41 से सौरभ कुमार, गणेश कुमार एवं रानी खानम तथा वार्ड 42 से नीलोफर सुल्तान एवं रामपुकार चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. अबतक मेयर पद के लिए तीन, उप मेयर पद के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें