22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nigam Election: मेयर, उप मेयर व पार्षद पद के सभी अभ्यर्थियों के नामांकन वैध, तेज हुआ प्रचार अभियान

Nagar Nigam Election: बेतिया नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के चुनाव के सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. सबसे पहले मुख्य पार्षद पद के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई. उसके बाद उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी.

Nagar Nigam Election: बेतिया नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के चुनाव के सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. सबसे पहले मुख्य पार्षद पद के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई. उसके बाद उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. इसके बाद वार्डवार अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है.

समाहरणालय परिसर में रही प्रत्यासियों की भीड़

इधर नामांकन पत्रों की संवीक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में प्रत्यासियों एवं उनके प्रस्तावकों की भीड़ लगी रही. जैसे जैसे वार्डवार नामांकन पत्रों की जांच पूरी होती गयी, अभ्यर्थी धीरे-धीरे निकलते गए. हालांकि कई अभ्यर्थियों ने अपने प्रतिद्वंदी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में तथ्य छिपाने की आपत्ति दी गयी, लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने आपत्तियों को तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया.

मेयर पद के लिए आए 9 प्रत्याशी

निवार्ची पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार ने बताया कि मेयर पद के लिए में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे. वहीं उपमेयर पद के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दिया था. जबकि वार्ड 1 से चार, 2 से चार, 3 से तीन, 4 से आठ, 5 से आठ, 6 से तीन, 7 से चार, 8 से छह, 9 से नौ, 10 से सात, 11 से ग्यारह, 12 से सात, 13 से पांच, 14 से तीन, 15 से आठ, 16 से सात, 17 से चार, 18 से आठ, 19 से पांच, 20 से छह, 21 से चार, 22 से बारह, 23 से चार, 24 से पांच, 25 से ग्यारह, 26 से नौ, 27 से चैबीस, 28 से पांच, 29 से 21, 30 से नौ, 31 से सोलह, 32 से सात, 33 से आठ, 34 से दस, 35 से सतरह, 36 से ग्यारह, 37 से सोलह, 38 से पंद्रह, 39 से ग्यारह, 40 से बारह, 43 से दस, 44 से चौदह, 45 से सात एवं वार्ड नंबर 46 से कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें