Loading election data...

Nagar Nigam Election: मुख्य पार्षद प्रत्याशियों का हुआ स्क्रूटनी, इस तारीख से मिलेगा चुनाव चिन्ह

Nagar Nigam Election के नामांकन के बाद मंगलवार को सभापति व उप सभापति पद के अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी हुई. नामांकन करने वाले सभी 23 प्रत्याशी स्क्रूटनी में शामिल हुए. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि पद पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 6:20 AM

Nagar Nigam Election के नामांकन के बाद मंगलवार को सभापति व उप सभापति पद के अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी हुई. नामांकन करने वाले सभी 23 प्रत्याशी स्क्रूटनी में शामिल हुए. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के पद पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी. जांच में सभी का नामांकन पत्र सही पाया गया. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 24 सितंबर तक नाम वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्हें 25 सितंबर को पहचान पत्र आवंटित किया जाएगा.

उप-मुख्य पार्षद 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल

एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि मुख्य पार्षद पद के लिए 13 अभ्यर्थियों में से एक राजेश श्रीवास्तव ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया. सभी नामांकन पत्र वैध पाया गया. वही नगर परिषद के वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 1 से 13 तक के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार, निर्वाची कर्मी अशोक कुमार, नवीन रश्मि, वीरेन्द्र सिंह, आइटी सहायक अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार चौबे आदि मौजूद रहे.

चुनाव चिन्ह आवंटन को ले प्रत्याशियो में बढ़ी बेचैनी

नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी जहा उफान पर है वही प्रत्याशियों में चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर बेचैनी बढ़ गयी है. प्रत्याशियो में इस बात की चर्चा भी जोरों पर रही की देखे किसको क्या मिलता है. इस बीच हंसी मजाक का दौर भी चलता रहा जिससे अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी एक दूसरे के साथ चुनाव चिह्न को लेकर हंसी ठीठोली करते रहे. बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से स्क्रूटनी के बाद 25 सितंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा.

चौथे दिन लौरिया में पांच नामांकन

लौरिया नगर पंचायत लौरिया में कुल पांच नामांकन दाखिल किया गया. हालांकि मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. जबकि वार्ड पार्षद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें वार्ड 1 से रविरंजन कुमार. वार्ड 4 से पूनम कुमारी एवं आरती देवी, वार्ड सात से मंजू देवी व वार्ड 13 से शोभा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version