Nagar Nigam Election के लिए सिंबल (चुनाव चिह्न) मिलने के साथ ही शहर का राजनीतिक पारा गर्म हो गया है. मेयर-उप मेयर पद के उम्मीदवारों ने घर-घर घूम अपने वोटरों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर, प्रचार-प्रसार के बहाने सोशल मीडिया पर भी स्लोगन वॉर छिड़ गया है. प्रत्याशियों के मिले सिंबल पर तरह-तरह के कमेंट्स और सुझाव आ रहे है. कार, मोटरसाइकिल का सिंबल हो, या प्रेशर कुकर. कप-प्लेट, चरखा हो या नलका. इन सभी सिंबलों को लेकर सोशल साइट्स पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने व पढ़ने को मिल रहा है. कोई कार के बदले सीएनजी ऑटो की बात कर रहा है, तो कोई इलेक्ट्रिक बाइक की. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मेज (टेबल) को कुर्सी का इंतजार बताया जा रहा है तो टमटम को सवारी की दरकार जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश चल रही है. वहीं, कबूतर को शांति का प्रतीक का बता वोटरों को गोलबंद करने का भी प्रयास जारी है. यही नहीं, चहेते उम्मीदवार को वोट दिलाने के लिए और भी कई तरह के जुमले चल रहे है. किसी पार्टी के बड़े नेता के साथ अगर उम्मीदवार की कोई पुरानी तस्वीर है, तो उसे भी वोटरों को रिझाने के लिए सोशल मीडिया पर लगाया जा रहा है. इस रेस में मैदान में उतरी महिला सबसे आगे चल रही हैं.
कलम दवात व ढोलक का चुनाव चिन्ह जिन प्रत्याशी को मिला है. शहर में उनकी चर्चाएं इन दिनों खूब हो रही है. कलम दवात व ढोलक का चुनाव चिन्ह पार्षद के उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग ने आवेदन किया है. मैदान में उतरे अधिकतर पुराने उम्मीदवार को कलम दवात व ढोलक का चुनाव चिन्ह मिला है. हवाई जहाज, ऑटो सहित बाकी जो चुनाव चिन्ह है. इसके भी उम्मीदवारों की संख्या काफी है.