Nagar Nigam Election: चुनाव में भौकाल बनाने के लिए हांडी मीट और पेट्रोल का कांबो ऑफर दे रहे नेताजी
Nagar Nigam Election को लेकर नामांकन की रफ्तार तेज हो गयी है. नेताजी का भौकाल बना रहे, इसलिए नामांकन के दौरान अच्छी खासी भीड़ मायने रखती है. इसके लिए उम्मीदवारों का मैनेजमेंट सेल नामांकन के बाद हांडी मीट के पार्टी से लोगों को लुभाने में जुटा है.
Nagar Nigam Election को लेकर नामांकन की रफ्तार तेज हो गयी है. नेताजी का भौकाल बना रहे, इसलिए नामांकन के दौरान अच्छी खासी भीड़ मायने रखती है. इसके लिए उम्मीदवारों का मैनेजमेंट सेल नामांकन के बाद हांडी मीट के पार्टी से लोगों को लुभाने में जुटा है. मंगलवार को शहर के एक चौक पर चाय की बैठकी के दौरान बुजुर्ग के साथ कुछ युवा इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए काफी उत्साहित थे. एक युवा ने कहा कि भर पेट हांडी मीट के साथ कांबो ऑफर व पेट्रोल भी मिलेगा. कुछ करना नहीं है, मोटर साइकिल पर बैठे-बैठे नेताजी का जिंदाबाद का नारा लगा देना है.
एक वार्ड में तीन-तीन नामांकन से हो रही कमायी
दूसरे युवा ने कहा कि एक ही वार्ड से कई उम्मीदवार भैया नामांकन में चलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. धर्म संकट की स्थिति है. एक ही वार्ड से तीन-तीन नामांकन में जायेंगे, तो दलबदलू का ठप्पा लग जायेगा. खैर कोई बात नहीं देखा जायेगा. चर्चा यह भी है कि नामांकन के दौरान भीड़ की संख्या को बढ़ाने के लिए कई तरह का प्रलोभन दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार की रफ्तार को बढ़ाने के लिए युवाओं के मोबाइल में ताबड़-तोड़ नेट पैक रिचार्ज किया जा रहा है.
हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार
Nagar Nigam Election में नेताजी भी पूरी तरह डिजिटल हो गये हैं. घर-घर जाकर हाथ जोड़ने के साथ ही घर बैठे मोबाइल-लैपटॉप से भी वोट मांग रहे हैं. वर्चअल मीटिंग, फेसबुक लाइव और सोशल साइट के जरिये चुनाव प्रचार जारी है. सोशल साइट पर चुनावी पिच तैयार करने के लिए कुछ लोगों ने धुरंधर आइटी एक्सपर्ट को रखा है. वहीं दूसरी ओर अधिकांश उम्मीदवारों के घर के सदस्य ही आइटी सेल के रूप में जोर-शोर से काम कर रहे हैं. परिवार के सदस्य ही स्लोगन से लेकर नये एप के माध्यम से वीडियो क्लिप तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.