Nagar Nigam Election में मेयर व उप मेयर पद के उम्मीदवारों ने अपना-अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है. कोई शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने, तो कोई बेहतर शहर बनाने के साथ स्मार्ट सिटी के कार्यों में रफ्तार पकड़ाने की बात कह रहा है. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्से में प्रस्तावित वेंडिंग जोन के काम को पूरा कराने के साथ इन्हें सरकारी सुविधा मुहैया कराने का भी एजेंडा मेयर प्रत्याशी के घोषणा पत्र में शामिल है. शहर से निकलने वाले कूड़े का सही से निस्तारण हो. इससे निस्तारण स्थल के आसपास के लोगों का भी स्वास्थ्य बेहतर रहे. इन सभी बिंदुओं पर भी मेयर-उप मेयर के उम्मीदवार घोषणा पत्र में शामिल कर ठीक करने की बात कह रहे हैं. हालांकि, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के मुद्दा को अब तक कोई भी उम्मीदवार घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया है. लेकिन, एक उम्मीदवार ने नगर निगम में सिंडिकेट बना हो रहे लूटपाट पर लगाम लगाने के मुद्दा को अपने घोषणा पत्र में जरूर शामिल किया है.
शहर में सार्वजनिक शौचालय व यूरीनल की व्यवस्था नहीं है. इससे बाजार निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. शुद्ध पेयजल मिले. इसके लिए चौक-चौराहों पर प्याऊ भी नहीं है. पार्किंग की गंभीर समस्या है. एक हजार व उससे अधिक लोगों के बैठने के लिए मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम बना है. लेकिन, वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इन सभी बिंदुओं को भी मेयर के उम्मीदवार अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए जीत मिलने पर उसे दुरुस्त करने का वादा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मेयर उम्मीदवार की तरफ से डाले गये घोषणा पत्र इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. तरह-तरह के कमेंट्स भी देखने को मिल रहा है.
नगर निगम चुनाव का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है, शहर की राजनीतिक आबोहवा व माहौल भी उतनी ही तेजी से बदल रहा है. चुनावी मैदान में उतरे पार्षद जहां अपनी जीत के लिए जोर-आजमाइश लगा रहे हैं. वहीं, वोटर चुनावी मिजाज को भांपते हुए मजबूत कैंडिडेट की तलाश में जुटे हैं. हालांकि, पार्षद से लेकर मेयर-उप मेयर कैंडिडेट को सिंबल का इंतजार है. वे लोग सिंबल (चुनाव चिह्न) के हिसाब से अपने प्रचार-प्रसार अभियान को तेज करने की तैयारी कर रहे हैं.