17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nigam Election: कान फाड़ू भोंपू के लिये रहिये तैयार, उम्मीदवारों को मिल गया सिंबल

Nagar Nigam Election में अब नामांकन का दौर खत्म हो गया है. मुजफ्फरपुर में पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों को सिंबल मिल गया है. ऐसे में अब प्रत्याशी अपना भौकाल बनाने के लिए मिले सिंबल की खरीदारी कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने की हर कोशिश अब शुरू हो गयी है.

Nagar Nigam Election में अब नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब कान फड़ू भोंपू के लिये तैयार रहिये. उम्मीदवार सब के सिंबल जारी हो गया. असली प्रचार अब शुरू होगा. .. आपके वार्ड में कितना लोग खड़ा है. .. मेरे यहां तो 8 लोग वार्ड को चमकाने के लिये व्याकुल है. खैर मेरे वार्ड में 4 सेवक है. आप से कम मुझे झेलना होगा. … ज्यादा खुश नहीं हो, एके गाड़ी जब घंटे भर में चार बार गली में नचायेगा, तब पता चलेगा. इतना सूनते ही मेन बाजार की एक दुकान में बैठे सभी ग्राहक ठहाका लगाने लगे. इसी बीच एक बुजुग कहते है, आप लोग इस बार मेयर और डिप्टी मेयर का पद क्यों भूल गये. इस दोनों पद का भी भोंपू कम नहीं होगा. दोनों मिला कर दो दर्जन से उपर है. … घबराइये नहीं सब जब घालमेल होगा, तो होश ठिकाने आ जायेगा. ज्यादा दिक्कत हो तो कान में रूई डाल कर आराम फरमा सकते है. वैसे चुनाव तक उम्मीदवार, जनता को भी चैन से नहीं रहने देंगे. बता दें कि फिलहाल चुनाव प्रचार का रंग बेशक बदल गया है. लेकिन अभी भी लाउडस्पीकर व भोंपू का क्रेज बना है. आज भी सिंबल के नाम पर कैसेट तैयार होता है. मोहल्लों में प्रचार-वाहन को दौड़ाया जाता है.

खटिया से लेकर लौटा मग तक मिला सिंबल

मुजफ्फरपुर में पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों को सिंबल मिल गया है. ऐसे में अब प्रत्याशी अपना भौकाल बनाने के लिए मिले सिंबल की खरीदारी कर रहे हैं. ये खरीदारी इसलिए की जा रही है ताकि वोटर को सिंबल याद रखने के लिए दिया जाए. मग, बाल्टी, गिलास, छाता, डस्टबिन, साबुनदानी आदि छाप वाले प्रत्याशी मतदाताओं को ऐसे रिझाने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं कई प्रत्याशी अपने सिंबल का कट ऑउट गाड़ी पर लगाकर प्रचार करने का मन बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें