Nagar Nigam Election: बेतिया नगर निगम के लिए नामांकन शुक्रवार से होगी शुरू, प्रशासनिक तैयारी पूरी
Nagar Nigam Election के तहत द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार की ओर से प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन कर दिया जायेगा. सूचना प्रकाशन के साथ हीं बेतिया नगर निगम के लिए नामांकन आरंभ हो जायेगा.
Nagar Nigam Election के तहत द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार की ओर से प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन कर दिया जायेगा. सूचना प्रकाशन के साथ हीं बेतिया नगर निगम के लिए नामांकन आरंभ हो जायेगा. निगम में मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद के साथ ही वार्ड पार्षद का नामांकन विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में लिया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कई कोषांग का किया गया गठन
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के तहत किसी भी अभ्यर्थी को कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी की ओर से विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इसके तहत नाम निर्देशन कोषांग, हेल्प लाईन कोषांग, सिंगल विंडो सिस्टम, आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया. नाम निर्देशन कोषांग में निवार्ची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के अलावे सहायक निवार्ची पदाधिकारी के रुप में सुजीत कुमार वरनवाल, राजीव कुमार, वरुन राजेंद्र केतन, विनोद कुमार एवं मोहित राज बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने सुजीत कुमार बरनवाल के जिम्मे मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के अभ्यर्थियों का सहयोग करेंगे.
नामांकन के लिए पार्षद नियुक्त
वहीं निगम के वार्ड संख्या 1 से 12 तक के वार्ड पार्षदों के नामांकन लेने में एसडीसी राजीव कुमार, वार्ड 13 से 24 तक के लिए वरुन राजेंद्र केतन, वार्ड 24 से 35 तक के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार एवं वार्ड 36 से 46 तक राजस्व अधिकारी मोहित राज रहेंगे. जबकि नाम निर्देशन कोषांग में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार, रवि कुमार, तकनीकी सहायक राजेश्वर प्रसाद, मो. मोईउद्दीन, मो. इरफान आलम, अजय कुमारपंडित अमित कुमार, अनुज कुमार, आशीष कुमार एवं संजय कुशवाहा को रखा गया है. वहीं हेल्प लाईन डेस्क पर मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के लिए मो. रजी हैदर एवं पार्षद पद के लिए प्रमोद कुमार सहयोगी के रुप में रहेंगे. प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र लेकर पहले हेल्प डेस्क के पास पहुंचेंगे. जहां उनके नामांकन पत्रों की जांच कर उसमें यदि कोई कागजात संलग्न नहीं है तो उसकी जानकारी दी जायेगी और मौका भी दिया जायेगा. नामांकन पत्रों की पुरी तरह से जांच के बाद हीं वे निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास भेजेंगे.