पटना की सड़कों पर कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं, सार्वजनिक होगी सूची, वसूला जायेगा जुर्माना
निगम आयुक्त ने कहा कि 16 मई से 15 जून तक चलाये जाने वाले चकाचक अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. सभी हटाये गये 630 कचरा प्वाइंट पर जागरूकता के लिए चकाचक वार्ड अभियान चलाया जायेगा.
पटना. स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान पाने के हिसाब से पटना नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और आम लोगों की भागीदारी इसमें बढ़ायी जायेगी. सभी 75 वार्डों में चकाचक वार्ड अभियान चलाया जायेगा. सड़क या गलियों या फिर कचरा प्वाइंट पर कचरा फेंकने वालों की सूची सार्वजनिक की जायेगी और संबंधित व्यक्ति से दंड शुल्क भी वसूला जायेगा. किसी भी कीमत पर कचरा सड़कों पर न फेंका जाये, इसके लिए एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की जायेगी. यह जानकारी निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
16 मई से 15 जून तक चकाचक अभियान
निगम आयुक्त ने कहा कि 16 मई से 15 जून तक चलाये जाने वाले चकाचक अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. सभी हटाये गये 630 कचरा प्वाइंट पर जागरूकता के लिए चकाचक वार्ड अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में पहले दिन रंगोली से लेकर सातवें और अंतिम दिन चाय पार्टी आयोजित की जायेगी. इसकी सफलता में पटना नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर की हिस्सेदारी भी तय की गयी है और लिहाजा इन दोनों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. अनिमेष पराशर ने दावा किया है कि जहां इंदौर को कूड़ा प्वाइंट को खत्म करने में दो साल का वक्त लग गया था, वहीं नगर निगम ने इसे महज ढाई महीने में करके दिखाया है.
नारों के जरिये जनता के बीच पहुंचने की कोशिश
नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि जिस तरह भारत को पोलियो से निजात दिलाने के लिए ‘दो बूंद जिंदगी’ का नारा दिया गया था, उसी तरह पटना की बेहतर स्वच्छता रैंकिंग के लिए ‘सिर्फ दो डब्बा पटना शहर के लिए’ का नारा दिया गया है. इसके अलावा ‘सफाई ऐसी दिखे कि चकाचक हो पटना शहर’, ‘ न फैलाएं कचरा इधर उधर, चकाचक पटना शहर’का भी नारा दिया गया है.
Also Read: मिशन चकाचक : पटना से हटे 630 कचरा पाइंट पर होंगे कार्यक्रम, एक सप्ताह तक हर वार्ड में आयोजन
सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष बोले, नहीं है अभियान की जानकारी
निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चकाचक अभियान की बिंदुवार जानकारी दी .दूसरी ओर पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी ही नहीं है बुधवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी होनी है. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष सिन्हा ने चकाचक अभियान की जानकारी न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि, बगैर मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की जानकारी के ही आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 से जुड़ी पहल की जानकारी दी.