छपरा. सारण जिले के चार नगर निकायों में द्वितीय चरण में 267 बूथों पर 28 दिसंबर को मतदान कराने के लिए इवीएम की सिलिंग एवं कमिशनिंग का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया. इसके तहत एमटू मॉडल के इवीएम की कमीशनिंग बेल कंपनी के इंजीनियर की उपस्थिति में छपरा नगर निगम के लिए जिला स्कूल परिसर, मांझी नगर पंचायत के लिए दलन उवि मांझी, कोपा नगर पंचायत के लिये जलालपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर तथा मशरक नगर पंचायत के लिए प्रखंड परिसर के निकट अवस्थित कॉलेज में इवीएम कमिशनिंग केंद्र बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी के रूप में छपरा नगर निगम के डीडीसी अमित कुमार, मांझी के लिए सदर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, कोपा नगर पंचायत के लिये डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी, मशरक नगर पंचायत के मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा मौजूद रहे.
मशरक नगर पंचायत के 16 वार्डों के 29 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें तीन-तीन इवीएम लगेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा के अनुसार मशरक नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वार्ड पार्षद की उम्मीदवार की मौत के बाद उस वार्ड में वार्ड पार्षद का चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्थगित हो गया है. कोपा में 13 वार्डों के लिए 19 बूथों पर मतदान के लिए इवीएम की सिलिंग शुरू हो गयी है.
मांझी के मुख्य पार्षद पद के लिए 16 से ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण सभी 22 बूथों पर चार-चार बैलेट यूनिट लगाने की बात सदर डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बतायी. जबकि कोपा में 13 वार्डों के 19 बूथों पर मतदान के लिए 57 इवीएम लगेंगे. जबकि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के 197 बूथों पर चार-चार बैलेट यूनिट लगेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार के अनुसार छपरा नगर निगम में मेयर पद के लिए 16 से ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण प्रत्येक सभी 197 बूथ पर 4-4 बैलेट यूनिट लगाना होगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में गलन के साथ बढ़ी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
सारण जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राजू कुमार ने कहा कि सभी चार नगर निकायों में 267 बूथों पर मतदान के लिए इवीएम की कमीशनिंग का काम 26 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं इन चारों नगर निकायों के प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये इवीएम वितरण केंद्र से ही मतदान कर्मियों को इवीएम व मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.