बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav) के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू है. इसके तहत राज्य की 156 नगरपालिका क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं. 156 नगरपालिका में कुल 5260530 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. आयोग की ओर से पहले चरण में 3346 वार्डों में चुनाव कराया जा रहा है. आयोग की ओर से हर बूथ पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गयी है. साथ ही मतदान कराने के लिए हर बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है.
जानकारी के अनुसार जमुई नगर निकाय के प्रथम चरण मतदान के लिए वोटिंग जारी है. किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के चाक-चौबंद दिखे. हालांकि कुछ मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन मैं गड़बड़ी देखी गई जिसे पुनः ठीक कर मतदान चालू कर दिया गया. बता दें कि पहली बार हर मतदाता को तीन-तीन वोट देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के चुनाव का मौका मिल रहा है. इसके लिए तीन अलग-अलग रंग के वोटिंग कंपार्टमेंट होंगे. बूथ पर मतदान करने के पहले उनकी तस्वीर ली जा रही है और उसका वोटर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है.
Also Read: बिहार निकाय चुनाव आज: डोभी, फतेहपुर और इमामगंजम में शाम तीन बजे तक ही होगा मतदान, जानें DM-SSP का निर्देश
नालंदा में नगर परिषद हिलसा, नगर पंचायत एकंगरसराय, नगर पंचायत चंडी, नगर पंचायत हरनौत, नगर पंचायत नालंदा, नगर पंचायत सिलाव समेत 115 वार्डों में कुल 209 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रहा है. वहीं मोतिहारी के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में वोटिंग चल रही है. रक्सौल नगर परिषद के 25 वार्डों के 56 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. इधर, बेगूसराय के चार नगर परिषद क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. बीहट, तेघरा, बरौनी और बलिया में मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.