Loading election data...

Nagar Nikay Chunav Result: रोसड़ा में मीरा सिंह बनी मुख्य पार्षद, तो पति और देवरानी चुने गये वार्ड पार्षद

रोसड़ा नगर परिषद चुनाव में एक परिवार का जलवा रहा. एक ही परिवार के तीन सदस्य मुख्य पार्षद से लेकर वार्ड पार्षद तक के पद पर चुन लिये गये. मीरा सिंह जहां मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित हुई हैं, वहीं उनके पति श्याम बाबू और उनकी देवरानी वार्ड पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 5:06 PM

समस्तीपुर. रोसड़ा नगर परिषद चुनाव में एक परिवार का जलवा रहा. एक ही परिवार के तीन सदस्य मुख्य पार्षद से लेकर वार्ड पार्षद तक के पद पर चुन लिये गये. मीरा सिंह जहां मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित हुई हैं, वहीं उनके पति श्याम बाबू और उनकी देवरानी वार्ड पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले भी श्याम बाबू नगर पंचायत के चैयरमैन का चुनाव जीत चुके हैं. लोगों ने एक बार फिर उनपर और उनके परिवार पर विश्वास जताया है.

एक ही परिवार के तीन लोगों ने जीता चुनाव

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में रोसड़ा नगर परिषद चुनाव की मतगणना हुई है. मतगणना केंद्र से घोषित आंकड़ों के अनुसार मुख्य पार्षद पद पर मीरा सिंह को 8422 मत प्राप्त हुए और वो चुनाव जीत चुकी है. मीरा सिंह के पति श्याम बाबू सिंह इस बार वार्ड 18 से वार्ड पार्षद पद के लिए मैदान में उतरे थे. श्याम बाबू सिंह ने 251 मत मिला और वो 56 मतों से विजयी हुए हैं. इसके अलावा मीरा सिंह के देवर ललन सिंह की पत्नी रिंपल सिंह ने भी वार्ड 21 से चुनाव लड़ा था. रिंपल 638 मत लाकर 60 मतों से विजयी हो गयी हैं. एक ही परिवार के तीन लोगों का चुनाव जीतना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मीरा सिंह ने करीब 2748 वोट से जीत हासिल की

रोसरा नगर परिषद चुनाव परिणाम में मुख्य पार्षद पद पर प्रथम स्थान पर मीरा सिंह को 8422 वोट प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रही खुशबू कुमारी को 5674 मत मिले, तीसरे स्थान पर सालवी रानी को 3545 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर नीलम देवी को 2033 वोट मिले, पांचवें स्थान पर कुमारी मधुबाला को 877 वोट मिले, छठे स्थान पर रंजीता रानी को 563 एवं सातवें स्थान पर लक्ष्मी देवी को 422 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार से मुख्य पार्षद के पद पर मीरा सिंह ने करीब 2748 वोट से जीत हासिल की है.

जनता की जीत, विश्वास को कायम रखेंगे

चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने उनपर विश्वास करते हुए उन्हें मुख्य पार्षद बनाया है, वह भी दिन रात हर वक्त जनता की समस्याओं में खड़ा होकर रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगी. रोसड़ा में हुए पिछले विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर विकास कार्य के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर सेवा करने का मौका दिया है. हम लोगों के विश्वास और भरोसे को कायम रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version