19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nikay Chunav Result: मसौढ़ी नगर परिषद में दो तिहाई सीटों पर महिला का कब्जा, महादलित बनी चेयरमैन

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतगणना का काम पूरा हो चुका है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां दो तिहाई सीटों पर महिलाओं का कब्जा हो चुका है. कई दिग्गज खिलाड़ी चुनाव हार चुके हैं.

पटना. बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतगणना का काम पूरा हो चुका है. नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां दो तिहाई सीटों पर महिलाओं का कब्जा हो चुका है. कई दिग्गज खिलाड़ी चुनाव हार चुके हैं. अधिकतर नये चेहरे को इस बार लोगों ने मौका दिया है. चेयरमैन के पद पर पिंकी देवी और उप चेयरमैन के पद पर चंद्रकांत कुमार विजय घोषित किये गये हैं.

महादलित समाज से आती हैं पिंकी देवी

नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए हुए चुनाव परिणाम में महिला उम्मीदवारों ने दो तिहाई से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. चेयरमैन के पद पर पिंकी देवी विजय घोषित हुई है. पिंकी देवी महादलित समाज से आती हैं. जीत के बाद पिंकी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह जनता की जीत है. अब हमें अपने वादों को पूरा करना है. नगर के विकास करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि मसौढ़ी के विकास के लिए मैंने जो भी वादे किए हैं उसे पूरी करूंगी. नली-गली की पूरी व्यवस्था की जाएगी. सभी जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

महिलाओं को बहुमत

नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में नगर की सरकार बन चुकी है. 65000 मतदाताओं ने वोट किया था. जहां 58.91% मतदान हुआ था. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक हुई थी. पूरे 34 वार्ड में दो तिहाई सीटों पर महिलाओं का दबदबा देखने को मिला है. नगर परिषद मसौढ़ी में चेयरमैन के पद पर महादलित की बेटी पिंकी देवी और उप चेयरमैन के पद पर चंद्रकांत कुमार को मिला है. सभी लोगों ने यह कहा है कि हमने जो भी विकास का दावा किया है, वह पूरा करेंगे. फिलहाल पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें