पटना की मेयर बनी भाजपा समर्थित सीता साहू, रेशमी चंद्रवंशी बनी उपमहापौर, देखें पूरी लिस्ट

Patna Mayor Election: पटना नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गये है. मेयर पद को लेकर हुए चुनाव में पटना की पूर्व मेयर सीता साहू ने जीत दर्ज की है. तमाम राजनीतिक दलों का फोकस मेयर के पद पर था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 5:47 PM
an image

Patna Mayor Election: पटना नगर निगम चुनाव की काउंटिंग पूरी हो गयी है. सारे नतीजे सामने आ गये है. मेयर पद को लेकर हुए चुनाव में पटना की पूर्व मेयर सीता साहू ने जीत दर्ज की है. सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहीं महजबीं को 32,955 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महजबीं को 18529 मतों से पराजीत किया है. फिर एक बार पटना की मेयर सीता साहू बनेगी. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है. रेशमी चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 वोटों से हराया है. बता दें कि सुबह 8:00 बजे से पटना नगर निगम की मतगणना एन कॉलेज में चल रही थी. तमाम राजनीतिक दलों का फोकस मेयर के पद पर था. पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

जानें पटना के किस वार्ड में किसे मिली जीत

पटना निकाय चुनाव में वार्ड 12 से सविता सिन्हा, वार्ड 25 से रजनीकांत, वार्ड 33 से शीला देवी, पटना के वार्ड 6 से धनराज देवी, वार्ड 7 से अमर कुमार जीत गए हैं. वहीं पटना के वार्ड 26 से कांति देवी और वार्ड 61 से उषा देवी जीत दर्ज की है. वार्ड 71 से अंजली राय और वार्ड 11 से रवि प्रकाश ने जीत दर्ज की है. वार्ड 12 से सविता सिन्हा जीती और वार्ड 25 से रजनीकांत जीत गए हैं. वार्ड 24 से ज्ञानवती देवी, वार्ड 50 से आरजू, 51 से ज्योति रंजन दास, वार्ड 70 से विनोद कुमार और वार्ड 59 से नीलम कुमारी जीती. इसके आलावा वार्ड पार्षद में रीता रानी 8 नंबर वार्ड से जीती है. पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 21 से श्वेता रंजन जीत दर्ज की है. इसके आलावा वार्ड नंबर 38 से आशीष सिन्हा को जीत मिली है.

जानें पटना के किस वार्ड में कौन बने पार्षद

पटना के वार्ड 5 से दीपा रानी खान, वार्ड 2 से बबिता कुमारी, वार्ड 3 से प्रभावती, वार्ड 69 से मनोज मेहता, वार्ड 23 से कुमारी सारिका, वार्ड 32 से पिंकी यादव जीत गईं हैं. पटना वार्ड संख्या 9 से आशीष कुमार शंकर जीत गए हैं. पटना के वार्ड 10 से गीता देवी और वार्ड 2 से बबीता कुमारी, वार्ड 5 से दीपा रानी खान और वार्ड 22 से अनीता देवी जीतीं. पटना वार्ड 66 कांति देवी जीती है. वहीं, पटना के वार्ड नंबर 42 से कैलाश प्रसाद यादव जीत गए हैं. वार्ड 68 से सुनीता देवी जीती हैं. वार्ड 67 से मनोज कुमार जीते है. पटना वार्ड 57 से गायत्री गुप्ता जीत गई हैं. पटना वार्ड 48 से इंद्रजीत कुमार चंद्रवंशी जीत दर्ज की.

पटना वार्ड पार्षद चुनाव में अब तक सामने आए नतीजे

  • वार्ड 1 से छठिया देवी

  • वार्ड 2 से बबिता कुमारी.

  • वार्ड 3 से प्रभावती.

  • वार्ड 4 उषा देवी.

  • वार्ड 5 से दीपा रानी खान.

  • वार्ड 6 से धनराज देवी.

  • वार्ड 7 से अमर कुमार.

  • वार्ड 8 रीता रानी.

  • वार्ड 11 से रवि प्रकाश.

  • वार्ड 12 से सविता सिन्हा.

  • वार्ड 13 जीत कुमार.

  • वार्ड 14 श्‍वेता राय.

  • वार्ड 15 शशि भूषण.

  • वार्ड 21 से स्वेता रंजन.

  • वार्ड 22 से अनिता देवी विजयी.

  • वार्ड 22A से सुशील कुमारी विजयी.

  • वार्ड 22B से सुचित्रा देवी विजयी.

  • वार्ड 22C से अनीता देवी विजयी.

  • वार्ड 23 से कुमारी सारिका विजयी.

  • 24 से ज्ञानवती देवी.

  • वार्ड 25 से रजनीकांत.

  • वार्ड 28 से विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीते हैं.

  • वार्ड 30 से कावेरी सिंह विजयी.

  • वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा विजयी.

  • वार्ड 39 से राहुल यादव विजयी.

  • वार्ड 40 से अफसर अहमद विजयी.

  • वार्ड 41 से किरण देवी विजयी.

  • वार्ड 42 से कैलाश प्रसाद यादव विजयी.

  • वार्ड 47 से सतीश गुप्ता विजयी.

  • वार्ड 48 से इंद्रजीत कुमार चंद्रवंशी विजयी.

  • वार्ड 49 से सीमा वर्मा से विजयी.

  • वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी.

  • वार्ड 57 से गायत्री गुप्ता विजयी.

  • वार्ड 63 से फैजुल रहमान खान विजयी.

  • वार्ड 64 से लगातार चौथी बार आफजा कुरेशी की जीती.

  • वार्ड 65 से तरुणा राय विजयी.

  • वार्ड 66 से कांति देवी विजयी.

  • वार्ड 67 से मनोज कुमार विजयी.

  • वार्ड 68 से सुनीता देवी विजयी.

  • वार्ड 69 से मनोज मेहता.

  • वार्ड 70 से विनोद कुमार.

  • वार्ड 71 अंजली राय.

Exit mobile version