16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव आज: डोभी, फतेहपुर और इमामगंजम में शाम तीन बजे तक ही होगा मतदान, जानें DM-SSP का निर्देश

बिहार निकाय चुनाव आज है. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जमावड़ा न लगे इसके लिए अधिकारी को चुस्त रहना है.

गया. बिहार निकाय चुनाव को पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के हर तरह की व्यवस्था की गयी है. इसमें उचित संख्या में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल व चौकीदार की तैनाती की गयी. इसके साथ ही बॉर्डर के इलाके पर खासा नजर रखी जा रही है. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसम ने निकाय चुनाव को लिए बैठक में समाहरणालय सभागार में कही. बैठक में एसएसपी हरप्रीत कौर के अलावे आरओ, एआरओ, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि डोभी, फतेहपुर व इमामगंज के नगर निकाय में मतदान संध्या तीन बजे तक ही किया जायेगा. शेष नगर निकायों में संध्या पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा. डीएम ने कहा कि जिले में हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करें.

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एसडीओ व डीएसपी भ्रमण करते रहेंगे

असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जमावड़ा न लगे इसके लिए अधिकारी को चुस्त रहना है. डीएम ने कहा कि सभी आरो निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराना सुनिश्चित करायेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एसडीओ व डीएसपी भ्रमण करते रहेंगे.

बॉर्डर इलाका पर रखें विशेष नजर : एसएसपी

एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. एसएसपी ने सभी डीएसपी से कहा कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग व पैट्रोलिंग लगातार करवाएं. बॉर्डर इलाका को सील कर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जाये. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर हर वक्त डीएसपी नजर बनाये रखें. सभी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यह लगातार सघन जांच करें कि किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन या पैसा बांटना, कपड़ा बांटना, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ बाटने का कार्य किया जाता है, तो वैसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करें.

डीएम ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

कंट्रोल रूम के वरीय पदाधिकारी सह डीपीओ आइसीडीएस को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम से सभी आरओ से प्रत्येक दो घंटे पर पोलिंग की सूचना लेते रहेंगे. इसके साथ ही रविवार को सुबह ही सभी बूथों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को फोन कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि मॉक पोल निर्धारित समय में कर लें. अनपोल इवीएम को जिला स्कूल में जमा कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें