भागलपुर: पहले चरण में रविवार को हुए मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम से मतों की गिनती मंगलवार को सबौर के बीएयू कैंपस स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में होगी. मतगणना पूरी होने पर सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद और पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत के पार्षद, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की जीत-हार की घोषणा होगी. इन नगर निकायों में 54 मुख्य पार्षद व 63 उपमुख्य पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
डीएवी पब्लिक स्कूल में बनाये गये मतगणना केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण के वोटों की गिनती के लिए 15 कमरों में 105 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना केंद्र में उन्हीं को प्रवेश करने की इजाजत होगी, जिनके पास आयोग की तरफ से जारी किया गया पास उपलब्ध होगा.
सोमवार को मतगणना केंद्र पर पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन होगा. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ट्रेनिंग दी गयी. मतगणना केंद्र परिसर में मोबाइल व अन्य ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डर के साथ प्रवेश पर रोक रहेगी.
मतगणना पूरी होने पर दो या इससे अधिक अभ्यर्थियों को बराबर मत आने की स्थिति में निर्वाची पदाधिकारी उन अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी निकालेंगे. जिस अभ्यर्थी के पक्ष में लॉटरी निकलेगी, उन्हें अतिरिक्त मत प्राप्त होना माना जायेगा और उनकी जीत की घोषणा कर दी जायेगी.