14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में मुख्य पार्षद के 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, मत बराबर होने पर निकाली जाएगी लॉटरी

Bhagalpur news: मतगणना पूरी होने पर दो या इससे अधिक अभ्यर्थियों को बराबर मत आने की स्थिति में निर्वाची पदाधिकारी उन अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी निकालेंगे.

भागलपुर: पहले चरण में रविवार को हुए मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम से मतों की गिनती मंगलवार को सबौर के बीएयू कैंपस स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में होगी. मतगणना पूरी होने पर सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद और पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत के पार्षद, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की जीत-हार की घोषणा होगी. इन नगर निकायों में 54 मुख्य पार्षद व 63 उपमुख्य पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

15 कमरों में 105 टेबल बनाये गये

डीएवी पब्लिक स्कूल में बनाये गये मतगणना केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण के वोटों की गिनती के लिए 15 कमरों में 105 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना केंद्र में उन्हीं को प्रवेश करने की इजाजत होगी, जिनके पास आयोग की तरफ से जारी किया गया पास उपलब्ध होगा.

सोमवार को मतगणना केंद्र पर पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन होगा. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ट्रेनिंग दी गयी. मतगणना केंद्र परिसर में मोबाइल व अन्य ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डर के साथ प्रवेश पर रोक रहेगी.

मत बराबर होने पर होगी लॉटरी

मतगणना पूरी होने पर दो या इससे अधिक अभ्यर्थियों को बराबर मत आने की स्थिति में निर्वाची पदाधिकारी उन अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी निकालेंगे. जिस अभ्यर्थी के पक्ष में लॉटरी निकलेगी, उन्हें अतिरिक्त मत प्राप्त होना माना जायेगा और उनकी जीत की घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें