रोहतास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नागपंचमी का त्योहार, दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सासाराम डिहरी और बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के गांवों में लोगों ने धूम-धाम से नाग देवता की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर राजपुर, नोखा, सासाराम, मोकरपुल आदि कई जगहों पूजा के साथ-साथ दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई.
रोहतास में नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां लोगों ने विधि-विधान से नाग देवता और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर विभिन्न जगहों पर दगंल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ग्रामीण इलाके में पारम्परिक झूले भी लगाए गए. सासाराम डिहरी और बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के गांवों में लोगों ने धूम-धाम से नाग देवता की पूजा-अर्चना की. राजपुर, नोखा, सासाराम, मोकरपुल आदि कई जगहों पूजा के साथ-साथ दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई.
दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नागपंचमी के मौके पर कुशवाहा सब्जी मंडी सासाराम के पास बजरंग अखाड़ा ने दंगल प्रतियोगिता आयोजित की. यहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने पारम्परिक झूले का आंनद लिया. पहलवान राजू यादव ने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर हर साल के भांति इस बार भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बजरंग अखाड़ा द्वारा किया गया है.
वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि नाग पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. बता दें कि इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों से पहलवान इस अखाड़ा में शामिल होते हैं
सावन की नागपंचमी का है खास महत्व
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धर्म के जानकरों की मानें तो इस दिन नाग की पूजा करने से सांपों के कारण होने वाला किसी भी प्रकार का भय खत्म हो जाता है. नागपंचमी के दिन नाग देवता को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाता है.
इनपुटः दयानंद तिवारी