15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाखून उखाड़ा, फिर तोड़ी गर्दन, गोपालगंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर मिली ये खौफनाक मौत

अवैध संबंध का विरोध करने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अस्पताल से युवक का शव बरामद किया है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. पैर के नाखून निकाल लिये गये हैं और गर्दन तोड़ दिया गया है.

गोपालगंज. अवैध संबंध का विरोध करने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अस्पताल से युवक का शव बरामद किया है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. पैर के नाखून निकाल लिये गये हैं और गर्दन तोड़ दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता था कि उसकी बेहरमी से पिटाई हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के बड़की मगहिया गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे दीना कुमार के रूप में की गई.

अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीना चार भाईयों में सबसे छोटा था. बड़े भाई कमलेश की मौत होने के बाद एक बच्ची की मां उसकी पत्नी लक्ष्मी ने अपने मंझले देवर दिनेश से शादी कर ली. दिनेश से एक बेटा और एक बेटी है, लेकिन दिनेश की भी मौत हो गई. जिसके बाद लक्ष्मी ने दोबारा किसी से शादी नहीं की. मृतक दीना की शादी 2 साल पहले यूपी के सिववा गांव निवासी अंशिका से हुई है. आरोप है कि तीन बच्चों की मां लक्ष्मी का अवैध संबंध उसके पति के ममेरे भाई के साथ कायम रहा है, जिसकी जानकारी होने के बाद दीना ने विरोध किया था.

ममेरे भाई पर है लोगों को शक  

परिजनों को आशंका है कि दीना की हत्या के पीछे उसका ममेरा भाई रंजन कुमार ही है. घटना के बाद वो फरार बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दस दिन पूर्व भी दीना की पत्नी अंशिका ने उसकी भाभी और रंजन को फोन पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. पत्नी की बात सुन दीना ने इसका विरोध मुखर किया था. उस वक्त रंजन ने दीना को जान से मरवा देने की धमकी तक दी थी. आज दीना का शव बरामद मिला है. ममेरा भाई फरार हैं.

शनिवार से था लापता 

दीना के परिजन संदीप कुमार ने बताया कि एक माह पहले दीना की मां की मौत होने के बाद दीना का पटीदार से समझौता हो गया है. शनिवार को दीना कुमार मक्के के खेत में खेती करने गए थे, तभी पटीदारों ने उसे अपने साथ बुलाकर कहीं लेकर चले गये, तब से वह गायब हो गया. देर रात तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई तभी अस्पताल से फोन आया. अस्पताल जाकर देखा गया तो वहां दीना का मृत अवस्था में शरीर पड़ा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें