28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर नालंदा में बार बालाओं के लगे ठुमके, घाट पर रातभर अश्लील गानों पर हुआ नाच

छठ महापर्व को लोकआस्था, साफ-सफाई और पवित्रता का पर्व माना जाता है. मगर कुछ लोग इस महापर्व को भी दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं. नालंदा के एक छठ घाट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाएं स्टेज पर अश्लील गानों पर डांस करती दिख रही हैं.

छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस पर्व को जहां एक तरफ साफ-सफाई और पवित्रता का पर्व माना जाता है. वहीं, नालंदा के एक छठ घाट पर आस्था के नाम पर रातभर अश्लील गाने परोसे गए. इसके साथ ही, बार बालाओं ने वहां जमकर ठुमके लगाएं. बड़ी बात ये है कि स्टेज के नीचे बड़ी संख्या में लोग जमा होकर इस नाच को देखा. बाद में, इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि ये मामला सारे थाना क्षेत्र के जिरेन नदी छठ घाट के पास का है. वहां के एक ग्रामीण ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के बहाने वहां पर अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया था. धार्मिक मंच से अश्लील ठुमके लगे. इसके बारे में जानकारी होने पर गांव के कुछ बड़े बुजुर्गों ने विरोध किया. मगर उनकी सुनी नहीं गयी.

नशे में धुत हो लड़कियों के साथ डांस करते दिखे लोग

नालंदा के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गांव के युवक नशे में धुत थे. इसके साथ ही, लड़कियों के साथ अश्‍लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे. यहां इतने भद्दे भोजपुरी गाने बजाए जा रहे थे कि घाट पर रात में रहकर पूजा करने वाले व्रती भी आखिर में घर चले गए. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का आयोजन शाम के अर्घ्य के बाद किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर कई लोगों से वहां चंदा भी लिया गया था. हालांकि आयोजकों के अलावा किसी को ऐसा अश्लील डांस होने की जानकारी नहीं थी.

कार्यक्रम के बारे में प्रशासन को नहीं थी जानकारी

छठ पर परोसे गए अश्लील गाने और डांस के बारे में पुलिस और प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी. सोमवार को अचानक से जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आयी. हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए दिखी. स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कई बार लोग झूठा वीडियो भी वायरल करते हैं. मामला अगर सही हुआ तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें