25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा की बेटी ने बनाया हाइड्रोजैल गोला, चार किलो हाइड्रोजैल से एक हेक्टेयर भूमि में की जा सकेगी सिंचाई

पइन, पोखर, नदी आदि में पानी की कमी हो रही है. इससे खेतों में सिंचाई की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर रूप लेती जा रही है. परंपरागत सिंचाई की बदहाल होती व्यवस्था से खेती-किसानी समाप्त होने की कगार पर पहुंच गयी है. किसानों की इस समस्या का तोड़ नालंदा की बेटी प्रियम्बदा प्रकाश ने निकाल लिया है.

बिहारशरीफ. पइन, पोखर, नदी आदि में पानी की कमी हो रही है. इससे खेतों में सिंचाई की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर रूप लेती जा रही है. परंपरागत सिंचाई की बदहाल होती व्यवस्था से खेती-किसानी समाप्त होने की कगार पर पहुंच गयी है. किसानों की इस समस्या का तोड़ नालंदा की बेटी प्रियम्बदा प्रकाश ने निकाल लिया है.

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के पंडित गली निवासी एवं बाल कल्याण विद्यालय कुंज के प्राचार्य पीसी रमन की पुत्री प्रियम्बदा प्रकाश ने कमाल कर दिखाया है. वर्तमान में त्रिपुरा विश्वविद्यालय के केमिकल विषय से एमटेक कर रही प्रियम्बदा प्रकाश और दीपांकर दास दोनों ने मिल कर हाइड्रोजैल अर्थात पानी की गोली बनाने में सफलता पायी है.

जीबी पंत (गोविंद बल्लभ पंत) राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण, सतत विकास संस्थान कोसी-कटारमल के राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के तहत त्रिपुरा विश्वविद्यालय ने हाइड्रोजैल अर्थात पानी की गोली बनायी गयी है. चार किलो हाइड्रोजैल से एक हेक्टेयर खेत को सिंचाई की हो सकती है. जैल की गोलियां मिट‍्टी में आठ माह से एक साल तक कारगर हो सकती हैं.

इसके प्रयोग से कृषि में 30 प्रतिशत तक उत्पादन वृद्धि का भी अनुमान है. सेल्यूलोज नेनोक्रिस्टल निकालने में सफलता अर्जित की है. अब इन हाइड्रोजैल गोलियों की अवशोषण क्षमता को 600 फीसदी तक बढ़ाने में सफलता मिल गयी है. यह अनुसंधान प्रयोगशाला से बाहर आते ही कृषि क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी कदम होगा.

वर्ष 2018-19 में भारत सरकार के परिवर्तन मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के तहत भूमि की सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकने, सूखे की मार को कम करने, उर्वरकों की क्षमता बढ़ाने के उद‍्देश्य से यह शोध परियोजना स्वीकृत की गयी थी.

जीबी पंत संस्था की ओर से प्रयोगशाला अनुसंधान पर आधारित इस परियोजना पर त्रिपुरा विश्वविद्यालय में अनुसंधान कराया गया. गहन अनुसधान के बाद विश्वविद्यालय के कैमिकल और पॉलीमर इंजीनियरिंग विभाग के डॉ सचिन भलाधरे के नेतृत्व में प्रियम्बदा प्रकाश और दीपांकर दास की टीम ने हाइड्रोजैल बनाने में सफलता अर्जित की है.

अनुसंधान में हाइड्रोजैल से निर्धारित मात्रा में पानी विवरण के कारण पृथ्वी में पानी का ठहराव 50 से 70 प्रतिशत बढ़ जाता है. मिट‍्टी का घनत्व भी दस फीसदी तक कम होता है. जैल देने से अर्ध शुष्क और शुष्क भागों में खेती पर चमत्कारी प्रभाव आने की संभावना है. यह मिट‍्टी में वाष्पीकरण, बनावट आदि को भी प्रभावित करता है. साथ ही बीज, फूल और फलों की गुणवत्ता के साथ सूक्ष्म जीवों की गतिविधियां भी बढ़ जायेंगी. सूखे से भी खेती बची रहेगी.

फसल जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को झेलने में कारगर होगी. प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाले सेल्यूलोज आधारित हाइड्रोजैल आसानी से प्रकृति में सूर्य के प्रकाश से क्षय हो जाते हैं और इनसे कोई पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है. यह आसानी से पानी को सोखता है और भूमि में पानी का रिसाव भी करता है. 35 से 40 सेल्सियस में यह हाइड्रोजैल प्रभावी ढंग से कारगर है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें