मजदूरी के बदले बच्चे को मार दी गोली! पूर्व वार्ड पार्षद की दबंगई देख पुलिस भी रह गयी हैरान, जानें पूरी कहानी
बिहार के नालांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद ने मजदूरी मांगने गए परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
बिहार के नालांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद ने मजदूरी मांगने गए एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में एक तीन साल के बच्चे के पैर में गोली लग गयी. जबकि, मारपीट में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए हैं. घायलों के नाम आरभी कुमार (3), जानकी देवी, सुनैना देवी एवं अनिल कुमार बताये जा रहे हैं. मामला, बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर देकुली घाट पर हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मवेशियों को चारा देता था पीड़ित
पीड़ित संतोष राम ने बताया कि वो आरोपी पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह के घर पर मवेशियों को चारा देने का काम करता था. कई महीनों से उसका वेतन बकाया था, वो जब भी पैसे की मांग करता आरोपी बाद में देने बात कहकर टाल देता था. सोमवार की सुबह वो अपने परिवार और भाई अनिल के साथ पैसे मांगने गया. पैसे मांगने पर आरोपी गुस्सा हो गया और गोली चला दी. वो गोली संतोष राम के तीन वर्षीय बेटे आरभी कुमार को लगी. इसके बाद, उनके साथ के लोगों ने लाठी से पूरे परिवार की पिटाई कर दी. साथ ही, पीड़ित के घर पर ताला लगा दिया. घटना के बाद आनन-फानन में लोग बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे.
Also Read: Bihar Politics: जीतनराम मांझी आज महागठबंधन से समर्थन ले सकते हैं वापस, राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
पुलिस मामले की कर रही जांच: डीएसपी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि मजदूरी मांगने पर गोलीबारी करने की सूचना मिली थी. घटना में चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली नहीं बल्कि मारपीट में 4 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.