Nalanda News: बंद कमरे में छात्रा के साथ गुरुजी कर रहे थे ‘गंदी बात’, अचानक ग्रामीण पहुंचे तो हुआ बड़ा बवाल

कमरा में अंधेरा है. उक्त सूचना के आलोक में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचे और बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 1:29 PM
an image

बंद कमरा और कमरे में दो लोग. एक ट्यूशन टीचर और दूसरी उसकी छात्रा. बंद कमरे में दोनों काफी देर से बंद थे. अंदर से फुसफुसाने की आवाज आ रही थी. ध्यान से ग्रामीणों ने जब सुना तो दंग रह गए. दोनों गंदी- गंदी बातें कर रहे थे. उसके बाद फिर क्या था ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीचर की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की मानें तो किसी तरह से मॉब लिंचिंग होने से बच गई. वरना गामीणों इस कदर आक्रोशित थे कि वे टीचर की हत्या करने पर तुले थे.

क्या है मामला..

यह घटना बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाने की है. ग्रामीण को यह सूचना मिली की एक टीचर अपनी छात्रा के साथ कमरे में बहुत देर से बंद है. कमरा में अंधेरा है. उक्त सूचना के आलोक में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचे और बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. फिर क्या था सामने जो नजारा उन लोगों ने देखा उसके बाद तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीचर की जमकर पिटाई कर दी. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना भी पुलिस को दे दी.

मौके पर पुलिस पहुंची किसी प्रकार से मामले को संभाला. कहा जा रहा है कि आरोपी टीचर हिलसा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी डिकेंस कुमार है. जो कि पटना में छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. सिलाव की रहने वाली छात्रा भी पटना में उसी के पास ट्यूशन पढ़ती थी. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए.

Exit mobile version