12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा: बारातियों का आधी रात को स्कूल में उपद्रव, सुबह गांव वालों ने बंधक बना बुलायी पुलिस, भरवाया जुर्माना

सोमवार की रात शेखपुरा में बारात बन कर आये उपद्रवियों ने न केवल गांव में स्थित स्कूल के संसाधनों को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि देश के महापुरुषों के प्रति भी अभद्र व्यवहार का प्रदर्शन किया. मंगलवार की सुबह गांव के लोगों को रात की घटना का पता चला.

शेखपुरा. बिहार में उपद्रवियों की बारात का एक मामला सामने आया है. मामला शेखपुरा का है. वैसे तो कई जगहों पर बाराती और सराती के बीच मारपीट या झड़प की खबर आती रहती है, लेकिन सोमवार की रात शेखपुरा में बारात बन कर आये उपद्रवियों ने न केवल गांव में स्थित स्कूल के संसाधनों को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि देश के महापुरुषों के प्रति भी अभद्र व्यवहार का प्रदर्शन किया. मंगलवार की सुबह जब गांव के लोगों को रात की घटना का पता चला तो पूरा गांव उग्र हो गया और बारातियों को बंधक बना लिया. 22 हजार का दंड भरने के बाद उन्हें रिहा किया गया.

बाराती को सामुदायिक भवन में ठहराया गया था

घटना के संबंध में बताया जता है कि शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत अरियरी थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव का है. यहां बुधनी चौधरी की बेटी की शादी थी. जहां बाराती को गांव के सामुदायिक भवन में ठहराया गया था. रात करीब दो बजे बाराती के रूप में आये कुछ उपद्रवियों ने सामुदायिक भवन के बगल में स्थित स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़ डाला और कक्ष के अंदर उपद्रव की. कमरे के कई सामानों को तोड़ा और बेंचों में आग लगा दी. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने महात्मा गांधी की फोटो को भी उखाड़ कर नीचे फेंक दिया. ब्लैकबोर्ड पर महापुरुषों के संबंध में अश्लील शब्द लिख दिये.

22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया

सुबह जब बच्चों को योगासन कराने के लिए स्कूल के टोला सेवक अनिल चौधरी पहुंचे तब इस बात की जानकारी हुई. उन्होंने गांव लोगों को बुलाकर दिखाया. स्कूल की हालत देखकर गांव के लोग उग्र हो गये और सामुदायिक भवन को घेर लिया. लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. फिर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. तोड़े गए सामान और नुकसान के एवज में बाराती पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना चुका देने के बाद गांव वालों ने बारातियों को जाने दिया.

देवपुरी में कल आयी थी बारात

इस मामले में अरियरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है. सुबह सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरजपुर गांव से कल देवपुरी में बारात आयी थी. सभी बारातियों को गांव में के सामुदायिक भवन में ठहराया गया था, लेकिन आधी रात को बारातियों ने सामुदायिक भवन की दीवार फांद कर स्कूल के दो कमरों का दरवाजा तोड़ दिया और सारे सामान को तोड़ फोड़ दिया. बारातियों ने पंखा इत्यादि कई सामानों को तोड़कर बाहर फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें