Nalanda Open University में 5 जुलाई से शुरू होगी Admission की प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल

Admission: Nalanda Open University में 5 जुलाई से नामांकन (Admission) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विवि के कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस दफा नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 5:59 PM
an image

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में एडमिशन (Admission) लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. 5 जुलाई से यहां पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शनिवार को विवि के कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दपा खास बात यह है कि नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में की जाएगी. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बैठक के बाद बताया कि काउंसलिंग कक्षाओं को बढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिलेबस को भी अपडेट किए जायेंगे और कुछ नये कोर्स भी शुरू किये जायेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में भोजपुरी, मैथिली, स्टैटिस्टिक व अंग्रेजी कोर्स को दोबारा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई. इसको शुरू करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को आवेदन दिया गया है. देखिए वीडियो…


पीयू ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की डेट

स्नातक जनरल व वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए पटना विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि ऑनलाइन नामांकन कराने की डेट बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जून थी जिसे बढ़ाकर अब 25 जून कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जून की जगह 9 जुलाई को होगा.

Exit mobile version