नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को भवन निर्माण के लिए मिले 20 करोड़, छात्रवृत्ति के लिए 33 करोड़ जारी
28 फरवरी को 1.20 अरब रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक अनुमति राज्य सरकार ने दी है. इसमें से 88 करोड़ पहले जारी किये जा चुके हैं. फिलहाल 20 करोड़ की राशि मंगलवार को जारी होने के बाद अब 12 करोड़ रुपये शेष रह गये हैं.
पटना. शिक्षा विभाग ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU) के विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. यह राशि राज्य स्कीम मद से जारी की गयी है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में जरूरी जानकारी महालेखाकार को दे दी है.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय को भवन निर्माण के लिए मिले 20 करोड़
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हालिया 28 फरवरी को 1.20 अरब रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक अनुमति राज्य सरकार ने दी है. इसमें से 88 करोड़ पहले जारी किये जा चुके हैं. फिलहाल 20 करोड़ की राशि मंगलवार को जारी होने के बाद अब 12 करोड़ रुपये शेष रह गये हैं. इस राशि को किसी अन्य मद में खर्च करने की मनाही की गयी है.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए 33.30 करोड़ की राशि जारी
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गयी एक अन्य जानकारी के मुताबिक वितीय वर्ष-2022-23 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की तरफ से राजकीय, राजकीयकृत, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) प्रारंभिक विद्यालयों, प्रस्वीकृत मदरसा एवं संस्कृत (सहायता प्राप्त) विद्यालयों में एक से आठ में नामांकित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (मुसहर एवं भुइयां सहित) छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए भी राशि जारी की गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 33.30 करोड़ की राशि जारी की है. इस राशि का भी किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जायेगा.
Also Read: बिहार में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बनेंगे 39 छात्रावास, जानिए कहां-कहां होगा निर्माण