Bihar news: बिहार के विभिन्न जिलों में आज बड़े तामझाम के साथ नशा मुक्ति दिवस मनाया गया. एक तरफ जहां पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री बिहार वासियों से शराब छोड़ने की अपील करते हुए, चरण स्पर्श तक करने की बात कह रहे थे. तो दूसरी तरह उनके गृह जिला नालंदा में नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली में से घुसे एक युवक पर पुलिस लात-घूसे बरसा रही थी. मामला बिहार शरीफ के अस्पताल चौक के पास की है.
जानकारी के मुताबिक नशा मुक्ति दिवस पर आज बिहार शरीफ के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण केंद्र से एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी थी. इस जागरूकता रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं हाथों में बैनर-तख्ती लेकर नशे के खिलाफ जागरूकता नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक साइकिल सवार युवक गलती से रैली के बीच में जा घुसा. इसके बाद मौके पर मौजूद नगर थाना पुलिस ने युवक को सड़क किनारे कर लात-घूसों की बरसात कर दी. पुलिस का कहना था कि युवक रैली में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि घटना के मूल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Also Read: Bihar News: ‘मान लीजिए मेरी बात…खुद आपका चरण स्पर्श करूंगा’, जानें CM नीतीश कुमार ने क्यों कही यह बात
जिस समय पुलिस युवक की पिटाई कर थी, उसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वीडियो जंगल में लगी आग के तरह फैल गया. अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की इस करतूत पर थू-थू कर रहे हैं. पुलिस की भारी किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर युवक ने किसी तरह की गलती की थी, तो पुलिस उसे गिरफ्तार करती. पुलिस को कानून हाथ में लेने का अधिकार किसने दे दिया. मामले को बढ़ता देख जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये हैं.
Also Read: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने बनाया ये खास प्लान
वहीं, वायरल वीडियो को देखने के बाद डीएसपी शिबली नोमानी ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है. युवक कौन है, वहां क्या कर रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किस वजह से युवक की पिटाई की है. इसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि केवल रैली के बीच में साइकिल लेकर घुसने पर पुलिस ने युवक की पिटाई नहीं की होगी. कुछ और मामला भी हो सकता है. जिसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.