13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में देवर से शादी के लिए आपस में भिड़ीं दो भाभी, बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, जानिए पूरा मामला

नालंदा में दो भाभियां देवर से शादी करने के लिए आपस में बीच सड़क पर भीड़ गई. इस दौरान जंकार मारपीट हुई, सड़क आखाड़ा बन गया. फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा दिया गया है.

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस में उस समय भगदड़ मच गई, जब छोटे देवर से शादी के लिए दो भाभी आपस में भिड़ गयी. सैंकड़ों लोगों के सामने दोनों के बीच लात घुस्से से मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों के परिवार वाले भी एक दूसरे से भीड़ गए. देखते ही देखते सड़क किसी अखाड़े में तब्दील हो गया. इस दौरान मौके पर कुछ लोगों के सहयोग से इस मामले को शांत करने का प्रयास किया गया. सूचना पाकर हिलसा पुलिस भी पहुंच गई. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ाई लिखाई की वजह से छोटा भाई अभी तक था कुंवारा

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला हिलसा के मलावां गांव का है. इस गांव के निवासी महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं. इसमें सबसे बड़ा बेटा सुबोध कुमार है, मंझले बेटे का नाम मैनेजर पासवान, वहीं सबसे छोटा बेटा हिरेंद्र पासवान हैं. महेंद्र पासवान ने बड़े बेटे सुबोध कुमार एवं मंझले बेटे मैनेजर पासवान की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर दी थी, जबकि तीसरा बेटा हिरेंद्र पासवान पढ़ाई लिखाई के कारण अभी तक कुंवारा था. बड़े भाई सुबोध कुमार और मंझले बेटे मैनेजर पासवान दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं.

देवर से शादी करने के लिए भिड़ीं दो भाभियां

दरअसल कुछ महीने पहले मंझले भाई मैनेजर पासवान की बीमारी के कारण मौत हो गई. जिसके बाद मैनेजर पासवान की पत्नी हेमंती देवी विधवा के रूप में रहने लगी. परिवार वाले छाते हैं कि विधवा हेमंती देवी की शादी महेंद्र पासवान के छोटे बेटे हिरेंद्र पासवान से हो जाए. इसके लिए हेमंती देवी मायके वालों के सहयोग से शादी के लिए हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस में पहुंची थी. इधर, बड़े बेटे की पत्नी मालो देवी भी संपत्ति को लेकर छोटे देवर से शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया.

Also Read: बिहार: दानापुर जेल में कैदी की आत्महत्या से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो सिपाही सस्पेंड

विधवा भाभी के साथ हुई देवर की शादी

बवाल की सूचना मिलने पर हिलसा पुलिस मौके पर पहुंची और सुबोध कुमार एवं उसकी पत्नी व बच्चों को हिलसा थाने में पूछताछ के लिए ले गई. इस बीच कुछ समाजसेवियों ने मामले को शांत करते हुए हिलसा अधिवक्ता संघ के पास स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंझले भाई की पत्नी हेमंती देवी की शादी छोटे देवर हिरेन्द्र पासवान के साथ करा दी. अधिवक्ता राम उदेश प्रसाद यादव ने बताया कि नौटरी राम सागर प्रसाद के द्वारा दोनों की शादी कर दिया गया है. देवर से शादी के लिए दो भाभियों का झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ.

Also Read: पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, कमरे में बिखरा मिला सिंदूर, पति पर गोली मारने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें