नालंदा हिंसा: उपद्रवियों की अब खैर नहीं, डीएम की दो टूक- सरेंडर करें आरोपी नहीं तो घरों की होगी कुर्की
नालंदा हिंसा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिले में हिंसा फैलाने वालों पर सरकार अब सख्त होती जा रही है. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने उपद्रवियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि सभी उपद्रव फैलाने के आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के सामने सरेंडर करें.
नालंदा हिंसा (Nalanda Violence) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिले में हिंसा फैलाने वालों पर सरकार अब सख्त होती जा रही है. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने उपद्रवियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि सभी उपद्रव फैलाने के आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के सामने सरेंडर करें. जिन लोगों के खिलाफ वारंट निकाला गया है, अगर वो सरेंडर नहीं करेंगे, तो उनके घरों की कुर्की शुरू कर दी जाएगी. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि आज दिन में बिहारशरीफ में लोगों को दुकान खोलने की छूट दी गयी थी.
शांतिपूर्ण रहा मंगलवार का दिन
जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को थोड़ी छूट दी गयी थी. इसके तहत, बिहारशरीफ में दुकानों को सुबह से दोपहर दो बजे तक खोला गया था. इसके साथ ही, दूर से आने वाले सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों के लिए भी विशेष इंतजाम किये गए थे. बताया जा रहा है कि मेर बाजार के अलावा गली मुहल्लों में भी कई दुकानें खुलीं. हालांकि, आज का दिन पूरी तरह से सामान्य रहा. ऐसे में समझा जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा छूट की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान जिले में इंटरनेट को बंद ही रखा गया है.
Also Read: बिहार: सासाराम में कर्बला में आगजनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण का पुलिस कर रही जांच
निकाली गयी सद्भावना रैली
बिहारशरीफ में मंगलवार को सद्भावनायात्रा निकाली गई. इस रैली में मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मार्च में सभी राजनीतिक नेता और शहर के सभी लोग शांति मार्च में शामिल हो रहे हैं और इससे उद्देश्य देना चाहते हैं कि आपस में प्रेम रखें और यही प्रेम एवं भाईचारा समाज को आगे बढ़ा सकता है. वहीं, नालंदा के पुलिस अधिक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि हमारी पहले दिन से पूरी कोशिश रही है कि अमन-चैन वापस आए और अभी समाज की ओर से सद्भावनायात्रा की पहल की गई है. इससे उद्देश्य दिया गया है कि अफवाहों में यकीन न करें और शांति बनाए रखें. हम दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक 15 FIR और 130 गिरफ्तारी हुई है और जो नामजद अभियुक्त है उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. फिलहाल वो फरार चल रहे हैं लेकिन उनकी तलाश जारी है.