नालंदा के युवक की दिल्ली में पीट-पीटकर हत्या, ठेकेदार पर लग रहा है हत्या का आरोप

घटना के बाद परिजनों ने इसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. हत्या का आरोप गांव के ही एक ठेकेदार पिंटू राम पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 2:10 PM

नालंदा. बिहार के नालंदा के एक युवक की दिल्ली में बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है. चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी 20 वर्षीय चंदन कुमार पिता बखोरी राम काम की तलाश में दिल्ली गया था. परिजन एंबुलेंस से उसका शव लेकर गांव लौटें. घटना के बाद परिजनों ने इसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. हत्या का आरोप गांव के ही एक ठेकेदार पिंटू राम पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

गोदाम में नौकरी करता था युवक

शव लेकर नालंदा लौटे परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार दिल्ली के एक कबाड़ गोदाम में काम करता था. एक महीने पहले 14 जून को भाई की शादी में वो बिहार आया था और अपना तिलक कर 17 को दिल्ली काम पर लौट गया. उसके साथ अक्सर काम को लेकर मारपीट की जाती थी. जब घर वाले जाने से रोकते थे तो उसे जबरदस्ती बहलाकर फुसलाकर ले जाया जाता था. चंदन के भाई ने बताया कि बुधवार को उसके भाई ने कॉल कर बताया कि कुछ लोग उसे बंधक बना कर उसकी पिटाई कर रहे हैं. इसके बाद फोन कट गया. शाम करीब 8 बजे ठेकेदार पिंटू की मां ने कॉल कर बताया कि आपके पुत्र की मौत हो गई, लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हत्या के कारणों का पता नहीं चला

भाई ने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद हमलोग दिल्ली पहुंचे और शव को गांव ले आए, लेकिन जिस तरह से हत्या हुई है उससे क्रूरता साफ दिख रही है. चंदन की एक आंख फोड़ दी गयी है. शरीर पर कई हिस्सों में चोट और जले का निशान हैं. वहीं, चंडी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version