Loading election data...

महिला से की लूटपाट

बिहारशरीफ(नालंदा).हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला को तमंचा का भय दिखा कर उसके सारे गहने व नकदी लूट ली.घटना शुक्रवार की सुबह शहर के मीरदाद पानी टंकी के पास घटी.घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से महिला द्वारा लूटी एक सोने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 10:44 PM

बिहारशरीफ(नालंदा).हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला को तमंचा का भय दिखा कर उसके सारे गहने व नकदी लूट ली.घटना शुक्रवार की सुबह शहर के मीरदाद पानी टंकी के पास घटी.घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से महिला द्वारा लूटी एक सोने की चेन व एक चाकू बरामद किया है.

अपराधी की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के किला भट्टा मोहल्ला निवासी मो.रेहान के रूप में की गयी है.पुलिस उसके द्वारा बताये गये नाम व पते का सत्यापित करने में जुटी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह बनारस से राजगीर को आने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन उतरने वाली शहर के मीरदाद निवासी संतोष कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंची कि पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने तमंचा का भय दिखा कर महिला के बदन सजे सभी गहने को उतरवा लिया.महिला से नकदी भी लूटी गयी.घटना का प्रबल विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की.इसी दौरान महिला द्वारा हो-हल्ला मचाने के बाद मौके पर जुटी लोगों की भिड़ ने एक अपराधी को पकड़ लिया.इस बीच अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से शहर क मीरदाद स्थित एक दोस्त के यहां रह रहा था. उसके द्वारा पुलिस के समक्ष दो और अपराधियों के नामों का खुलासा किया गया है. पुलिस शहर के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि निकट भविष्य में घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version